मिशन व कॉम्बैट प्रणाली अनुसंधान व अभिकल्प केंद्र (एमसीआरडीसी) की स्थापना 2008 में वायुयान और हेलिकॉप्टरों के लिए मिशन व कॉम्बैट प्रणाली के अभिकल्पन व विकास के लिए की गई।
एमसीएसआरडीसी संकल्पना से लेकर अंतिम उत्पाद तक एवियॉनिक्स प्रणाली का विकास करता है तथा वायुयान एवं हेलिकॉप्टर एप्लिकेशन के प्रमाणन के लिए कार्य करता है।
वायुयान एवं हेलिकॉप्टर के एवियॉनिक्स प्रणाली, संरचना, सिस्टम सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर विकास, इंस्टालेशन, एकीकरण एवं परीक्षण इसकी शक्तियाँ हैं। इस अनुसंधान व विकास केंद्र को सेमिलाक से, डीजीएक्यूए से एएफक्यूएमएस अनुमोदन तथा एनवीटीक्यूसी से एएस9100सी प्रमाणन प्राप्त है।